भीम रॉव अंबेडकर की जीवनी और उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें

                   Bhim Raw Ambedkar 

BR Ambedkar : जिनका पूरा नाम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर था । वे भारत के एक रत्न के समान थे । बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का शिल्पी भी कहा जाता है । सिर्फ एक संविधान निर्माताओं में से एक ही नहीं वे एक विधिवेता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद, दार्शनिक, लेखक, पत्रकार, समाजशास्त्री, धर्मशास्त्री एवं इतिहासविद थे । भीमराव अंबेडकर एक महान समाज सुधारक भी थे ।

अंबेडकर का जन्म कब और कहां हुआ था एवं उनके माता पिता का नाम क्या था ?

भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 ई को महू मध्य प्रदेश में हुआ थाा, वर्तमान में उस स्थान का नाम डॉ अंबेडकर नगर है । भीमराव अंबेडकर के पिता का नाम रामजी सकपाल माता का नाम भीमाबाई था। भीमराव अंबेडकर अपने माता पिता के 14 वा संतान थे । भीमराव अंबेडकर का जन्म का नाम अर्थात बचपन का नाम  भिवा, भीम और भीमराव था ।

 भीमराव अंबेडकर का बचपन एवं कुशाग्र बुद्धि :-

भीमराव अंबेडकर को बचपन से ही काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा क्योंकि वह अपने माता पिता के चौदहवीं संतान थे और  परिवार के सदस्यों की संख्या काफी  लंबी थी । लेकिन अंबेडकर को पढ़ाई में काफी रूचि थी और वे बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे । अंबेडकर निचली  जाति से आते थे,  और उस समय  छुआ-छूत और जाति - प्रथा चरम पर था । इसलिए उन्हें विद्यालय में पढ़ने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था और वे भेदभाव के भी शिकार  हुए । लेकिन  सातारा गांव के एक ब्राह्मण शिक्षक  की नजर उन पर पड़ी उन्होंने भीमराव के विलक्षण बुद्धि की पहचान की और उन्हें पढ़ाया लिखाया और अपनी तरफ से हर संभव मदद की। इस प्रकार भीमराव अंबेडकर उत्कृष्ट नंबरों से पास होते गए और आगे की पढ़ाई के लिए बड़ौदा के एक क्षत्रिय महाराजा सयाजीराव गायकवाड ने 1913 में छात्रवृत्ति देकर उन्हें विदेश पढ़ने के लिए भेजा ।

 भीमराव अंबेडकर की उच्च शिक्षा :-

अंबेडकर ने मुंबई विश्वविद्यालय से BA, कोलंबिया विश्वविद्यालय से MA, PhD और LLD किया । लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से MAC,  DSC किया और ग्रेजइन से बैरिस्टर एट लॉ किया ।

 भीमराव अंबेडकर की शादी पत्नियां एवं बच्चे :-

भीमराव अंबेडकर के पहेली पत्नी का नाम रमाबाई आंबेडकर था, जिनसे उनकी शादी 1906 में हुई थी।  जिनका निधन 1935 ईस्वी में हो गया। जिसके बाद डॉ अंबेडकर ने 1948 में पुनः दूसरी शादी डॉक्टर सविता अंबेडकर से कर ली, जिनकी मृत्यु 2003 ई में हुई । अंबेडकर के पुत्र का नाम यशवंत अंबेडकर था ।

 डॉक्टर अंबेडकर के उपलब्धियां एवं  महान कार्य :-

 विदेश से अपनी पढ़ाई पूरा करने के बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भारत लौट आए और यहां आने के बाद उन्होंने सरकार के कई पदों पर कार्य भी किया लेकिन  ज्यादा दिनों तक यह कार्य उन्हें रास नहीं आई, वह भी एक स्वतंत्र भारत देखना चाहते थे इसलिए वे भी स्वतंत्रता आंदोलनों के लिए कार्य में जुट गए । 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ भारतीय संविधान का निर्माण कार्य चालू हुआ जिसमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष बनाया गया संविधान बनकर कब तैयार हुआ और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को स्वतंत्र भारत का प्रथम  कानून मंत्री बनाया गया । इसके बाद उन्होंने समाज के कई विकृतियों को दूर करने के लिए कार्य किया, कई समाज सुधारक कार्य भी किए ।

 भीमराव अंबेडकर की मृत्यु एवं पुरस्कार :-

 अंबेडकर की 6 दिसंबर 1956 ईस्वी में 65 वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गई । मरणोपरांत उन्हें 1990 में "भारतरत्न" से सम्मानित किया गया और 1912 में ' द ग्रेट इंडियन' की उपाधि दी गई  । अभी भी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है । 


Previous
Next Post »