नरेन्द्र मोदी की जीवनी हिन्दी में, नरेंद्र मोदी के ऊपर हिन्दी में लेख, निबंध, जीवनी | Narendra Modi Biography In Hindi


                         नरेन्द्र दामोदर दास मोदी
                           (भारत के प्रधानमंत्री)

नरेंद्र मोदी का जन्म कब और कहां हुआ था ? उनका परिवारिक परिचय :-

नरेन्द्र दामोदर दास मोदी का जन्म 17 सितम्बर 1950 में गुजरात के मेहसाना में हुआ। उनके पिता दामोदरदास मूलचंद थें, जो वुडनगर रेलवे स्टेशन पर एक चाय दुकान चलाकर एक बड़े परिवार का गुजारा करते थे, उनकी माँ हीराबेन एक गृहिणी हैं।

नरेंद्र मोदी का बचपन से युवा अवस्था की कहानी :-

नरेन्द्र मोदी आठ वर्ष की उम्र में ही अपने पिता की चाय दुकान पर उनकी मदद करते थे। बस टर्मिनल पर अपने बड़े भाई की चाय दुकान पर भी वे काम किये। इस तरह उवका बचपन कठिनाईयों में बीता। उनकी स्कूली शिक्षा वडनगर में हुई। युवावस्था में वे थियेटर में भी भूमिका निभाये |

नरेंद्र मोदी की शादी और सन्यासी जीवन परिचय :-

17 वर्ष की उम्र में उनकी शादी जसोदाबेन से हुई। लेकिन पारिवारिक जीवन में उनकी रूचि नहीं थी। 3 साल बाद इन्होंने घर छोड़ दिया और सन्यास लेने के उद्देश्य से बेलूर रामकृष्ण मठ पर गए। लेकिन स्नातक नहीं होने के कारण इनका दाखिला वहाँ नहीं हुआ । इसके बाद इन्होंने आर.एस.एस. (RSS /राष्ट्रीय को अपनाया संघ) । ये लक्ष्मण राव इमानदार या वकील साहब के सम्पर्क में आए। वकील साहब ने इन्हें सही दिशा-निर्देश दिया । उनकी सलाह पर ये दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक एव बाद में गुजरात से परस्नातक की डिग्री लिये।
ये आर.एस.एस. के. पूर्णकालिक सदस्य बन गए। संघ को इन्होंने अमूल्य सेवा दिया।

नरेंद्र मोदी का राजनीतिक जीवन :-

सन् 1985 में इन्होंने भाजपा को अपना लिया, यहाँ ये शंकर सिंह बाघेला और केशुभाई पटेल के सम्पर्क में आए जो उस समय गुजरात के प्रमुख नेता थे। इन्होंने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को भी उस समय अपनी अमूल्य सेवा दी जब वे लोग अपने राजनैतिक अभियान यात्रा पर थे। हर अवसर पर इन्होंने दल को एक सच्चे सेवक के रूप में अपनी सेवा दिया। मोदी की सेवा एवं प्रतिधा को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने इन्हें राष्ट्रीय सचिव बनाया। बाद में ये दल के महासचिव भी बनाये गये। दल में ये एक महत्त्वपूर्ण व्यक्ति बन गए। सन् 2001 में केशुभाई पटेल के स्वास्थ्य गड़बड़ी के कारण भाजपा संकट में आ गयी | मोदी ने अहम भूमिका निभाते हुए पार्टी को संकट से बचाया। 

नरेंद्र मोदी पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने :-

7 अक्टूबर, 2001 को इन्हें गुजरात का मुख्यमंत्री बना  गया । दुर्भाग्यवश 27 फरवरी, 2002 को गोधरा कांड हो गया। इस कारण 19 जुलाई, 2002 को मोदी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा कर दिया। विधानसभा भी भंग कर दी गई । चुनाव की घोषणा हुई। चुनाव होने पर भाजपा बहुमत में आयी। मोदी पुनः मुख्यमंत्री बन गए2007 ई० में वे तीसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने | 2012 ई० में चौथी बार मुख्यमंत्री बने। गोधरा कांड के जाँच हेतु सूप्रीम कोर्ट द्वारा बनायी गई कमिटी ने अपने जाँच रिर्पोट में मोदी को क्लीन चिट दे दिया। अहमदाबाद कोर्ट ने 26 दिसम्बर, 2013 को कमिटी के रिपोट को स्वीकार कर लिया। इसमें पाक-साफ करार दिये जाने पर मोदी देश के हीरो बन गए। देश के कोने-कोने से नरेंद्र मोदी के पक्ष में आवाज आने लगी।

नरेंद्र मोदी का प्रधान मंत्री बनने का सफर :-

2014 लोकसभा चुनाव की घोषणा हुई। नरेन्द्र मोदी ने देश के कोने-कोने में सभायें की। इन्होंनेे भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार-आवाज उठाया। देश की जनता ने इन्हें अपना पूर्ण समर्थन दिया। चुनाव में भाजपा ने पूर्ण  बहुमत प्राप्त किया। मोदी को  प्रधानमंत्री घोषित किया गया। 21 मई, 2014 को मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
 26 मई, 2014 को इन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लिया । आज देश एवं विदेशों में इनकी चर्चा महसूस की जा रही है। नरेन्द्र  मोदी ने अपनी यात्रा मिट्टी से शुरू की और आज वे पर्वत शिखर पर पहुँच गए। यह सब हुआ इनकी निस्वार्थ सेवा, मजबूत इरादा और मानवता. प्रेम के कारण |

नरेंद्र मोदी की दूसरी बार भारत के प्रधान मंत्री बनने की कहानी :-
अपने प्रधानमंत्री के प्रथम कार्यकाल में नरेंद्र मोदी ने निस्वार्थ और इमानदारी से देश की सेवा की देश का खूब विकास हुआ । भारत का नाम देश विदेश में  गूजने लगा  । इस कार्यकाल में सरकार ने कई अहम फैसले लिए जो देश की जनता के हित में था । जिसमें सरकार को कई कड़े फैसले लेने पड़े । जो किसी आम सरकार के लिए आसान नहीं था  । इसके बाद 2019 में का पहला कार्यकाल पूरा हुआ और लोकसभा चुनाव हुआ जिसमें जनता ने मैं भरोसा पुनः नरेंद्र मोदी पर ही जताया  और इस बार भी सरकार अकेले अपने दम पर पूर्ण बहुमत से सत्ता में आ गई । इस बार जनता ने रिकॉर्ड तोड़ बहुमत दिया और नरेंद्र मोदी दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने ।

उनके कार्यकाल में देश में कई बड़े बड़े फैसले लिए गए जनता के विकास के लिए बड़े-बड़े काम किए गए  । उनके कार्यकाल में स्किल इंडिया कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, जल नल योजना   तथा  गांव गांव सड़क ,बिजली और पानी  पहुंचाया गया , इसके अलावा जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A को हटा दिया गया | देश से तीन तलाक जैसे कुप्रथा को हटा दिया गया और इसके लिए कड़ा कानून बनाया गया | इतना ही नहीं कई वर्षों से अदालत में पड़े राम  मंदिर का फैसला भी इनके कार्यकाल में क्या हुआ अयोध्या में राम मंदिर बनाने का फैसला आया । इसके अलावा पाकिस्तान ने भारतीय सेना पर बालाकोट में आतंकी हमलाा किया, भारत ने पाकिस्तान पर सर्जिकल  स्ट्राइक कर उसका बदला लिया । सरकार पाकिस्तान तथा चीन के हर एक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देती है । प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज भारत के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री में से एक है,  जिन्हें देश की जनता प्रेम करती है | आज वे देश की आशा और दुनिया के लिए एक चमकता सितारा बन गए हैं। विश्व के कई देशों ने इन्हें अपने देश का सबसे सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया है |

Previous
Next Post »