सोशल मीडिया आजकल किसी को रातो रात स्टार बना सकता है । ऐसा ही हुआ टिकटोक स्टार Beauty Khan के साथ, मतलब यह नहीं है कि ब्यूटी खान बिना मेहनत किए रातों-रात स्टार बन गई । लेकिन यह जरूर है कि वह एक वीडियो से रातों-रात स्टार बन गयीं, वे टिक - टॉक पर कई महीनों से मेहनत कर रही थी और शॉर्ट वीडियो बना रही थीं लेकिन अचानक एक दिन उनका एक वीडियो वायरल हो गया। देखते- हीं - देखते लोगों ने इतना पसंद किया, इतना शेयर और लाइक किया कि उनके टिकटोक आईडी पर फाॅलोवसोँ का बरसात हो गया । टिकटोक बैन होने से पहले तक ब्यूटी खान टिक- टॉक पर सबसे बड़ी स्टार थी, जिनके फॉलोअर्स लगभग 21 मिलियन से भी ज्यादा थे। अब वह Instagram Reels और यूट्यूब वीडियो बनाती हैं इंस्टाग्राम पर उनके अभी 4 .4 मिलियन फॉलोवर्ष हैं ।
ब्यूटी खान का जन्म कब और कहां हुआ था? :-
ब्यूटी खान का जन्म 18 मार्च 2001 ईस्वी को कोलकाता, पश्चिम बंगाल के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था।
ब्यूटी खान का परिवारिक बैकग्राउंड :-
ब्यूटी खान जब बहुत छोटी थी तब उनके पिताजी का डेथ हो गया था, तबसे ब्यूटी खान का पालन पोषण और देखभाल उनकी मां करती हैं, उनके मां ने हीं उनको इस संसार की सारी खुशियां और प्रेरणा दी हैं। उनके साथ वीडियो में एक लड़की हमेशा दिखती है जिसका नाम जिया खान है और ब्यूटी खान की कजन सिस्टर है। जिया खान ब्यूटी खान की मामा की लड़की है, जो हमेशा ब्यूटी खान के साथ रहती हैं और वीडियो में नजर आती है, और दोनों एक दूसरे के साथ बहुत प्रेम से रहती हैं जो दोनों बहन की तरह लगती है।
ब्यूटी खान का बचपन और शिक्षा :-
ब्यूटी खान बचपन से ही काफी शरारती और नटखट थी। ब्यूटी खान ने अपने प्रारंभिक शिक्षा कोलकाता के प्राइवेट स्कूल से पूरा किया इसके बाद अब कोलकाता के फिरोजिओ मेमोरियल कॉलेज से स्नातक कर रही है और आगे उन्हें एक्टिंग के फील्ड में अपना भविष्य आजमाना है।
ब्यूटी खान का हाइट वजन , कुल संपत्ति और सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स :-
ब्यूटी खान का हाइट 5 फुट 2 इंच है और ब्यूटी खान का वजन 49 किलोग्राम है। एक अन्य वैवसाइट की माने तो खान का नेटवर्क अभी लगभग 50 लाख से ऊपर है और मंथली इनकम 50 से 1 लाख के बीच है। भारत में चाइनीस एप टिक - टॉक बंद होने से पहले ब्यूटी खान टिक - टॉक की सबसे बड़ी स्टार थीं और उनके सबसे अधिक लगभग 21 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स थे लेकिन भारतीय सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने 40 ऐप को भारत में बंद कर दिया जिसमें टिक- टॉक शामिल था। जिसके बाद ब्यूटी खान ने भी इंस्टाग्राम रिल्स, MS Takatak और यूट्यूब पर शिफ्ट हो गयीं, अभी Instagram पर उनके लगभग 4.4 मिलीयन फॉलोअर्स हैं ।
ConversionConversion EmoticonEmoticon