* UNO द्वारा वर्ल्ड पापुलेशन प्रोजेक्ट्स 2017 में विश्व की जनसंख्या 7.55 अरब आंकित किया गया है ।
* 2024 तक भारत की जनसंख्या चीन से अधिक हो जाएगी ।
* 2030 तक भारत की जनसंख्या लगभग 151.3 करोड़ एवं चीन की जनसंख्या भारत से भी कम लगभाग 144.1 कर जाएगा ।
* 2011 के जनगणना के अनुसार भारतीय जनसंख्या विश्व के कुल आबादी का 17.5 प्रतिशत हिस्सा था ।
* जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए नई जनसंख्या नीति 2000 ईस्वी में भारत में लागू किया गया था जिसके अंतर्गत भारतीय जनसंख्या को स्थिर करने का लक्ष्य 2070 निर्धारित किया गया है ।
* भारत की जनसंख्या 2022 में विश्व में प्रथम होगा ।
* विश्व में सर्वप्रथम जनसंख्या नीति बनाने वाला देश भारत है । जिसने 1952 ईस्वी में अपनी जनसंख्या नीति बनाई थी जिसमें स्थिर करने का लक्ष्य वर्ष 1970 निर्धारित किया गया है ।
* वेटिकन सिटी दुनिया की सबसे कम जनसंख्या वाला देश है ।
* विश्व की सर्वाधिक मुस्लिम जनसंख्या वाला देश इंडोनेशिया है ।
* विश्व की 90% जनसंख्या उत्तरी गोलार्ध में 20 डिग्री से 40 डिग्री अक्षांशों के मध्य निवास करती है ।
* जनसंख्या विज्ञान को डेमोग्राफी कहते हैं ।
* विश्व में सर्वाधिक धार्मिक जनसंख्या क्रमशः ईसाई, मुस्लिम, हिंदू की है ।
* भारत में सर्वाधिक मुस्लिम जनसंख्या लक्ष्यदीप में है जहां 96.5 साथ मुस्लिम आबादी रहती है ।
* भारत में सर्वाधिक हिंदू जनसंख्या हिमाचल में है जहां 95.17 प्रतिशत हिंदू रहते हैं ।
* भारत में सर्वाधिक ईसाई जनसंख्या नागालैंड में है ।
* भारत में बौद्ध, जैन एवं पारसी का सर्वाधिक जनसंख्या महाराष्ट्र में है ।
* चीन में पहले एक बच्चे को जन्म देने की अनुमति थी जिसे आप संख्या नीति के तहत एक माता पिता अब 2 बच्चों को जन्म दे सकते हैं ।
* भारत मैं सर्वप्रथम 1972 ईस्वी में जनगणना प्रारंभ किया गया था ।
* भारत में हर 10 वर्ष के बाद जनगणना किया जाता है। अगली जनगणना 2021 में किया जाएगा। जबकि पिछली जनगणना 2011 ईस्वी में किया गया था ।
* भारत में पहली जनगणना 1872 मैं लॉर्ड मेयो के काल में जबकि प्रथम नियमित जनगणना लार्ड रिपन के काल में 1881 में शुरू हुई थी ।
* 2011 की भारतीय जनगणना का क्रम 15 वां था।
* 2011 की जनगणना का भारतीय नारा था "हमारी जनगणना, हमारा भविष्य" ।
* 2011 की भारतीय जनगणना को पूरा कराने में 2200 करोड़ का खर्च हुआ था ।
* 2011 की जनगणना में नागरिकों से 29 प्रश्न पूछे गए थे ।
* भारत में पहली जाति आधारित जनगणना हाजीमोरा, त्रिपुरा में हुई थी।
ConversionConversion EmoticonEmoticon