जो बाईडेन एक साधारण इंसान से अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति बनने का सफर और जीवनी (हिन्दी में)



जो बाइडेन जो आजकल सुर्खियों में है, जिनका नाम आजकल हर पेपर और टेलीविजन पर देखने को मिल रहा है, वह है अमेरिका के राष्ट्रपति के उम्मीदवार। जिनका आयु 77 वर्ष हो चुका है, लेकिन इनका पूरा जीवन संघर्षपूर्ण रहा है। उन्होंने लगभग 50 साल तक सच्ची निष्ठा और कर्मठता से  अपने देश अमेरिका की सेवा की है । जो बाईडेन को अमेरिका के सबसे बड़े सिविलियन सम्मान से नवाजा जा चुका है । जो बाइडेन  दो टार्म तक  यानी 8 साल तक अमेरिका के उपराष्ट्रपति रह चुके हैं वह भी बराक ओबामा के समय में ।

जो बाइडेन का जन्म, दो पत्नियों, दो पुत्रों का नाम और प्रारम्भिक जीवन :-

 जो बाइडेन का जन्म 20 नवंबर 1942 ईस्वी को हुआ था जो बाइडेन ने दो शादियां की है । उनके पहली पत्नी का नाम निएला हंटर और दूसरी पत्नी का नाम जील ट्रेसी है । जो बिडेन के दो बेटे  थे । पहले पुत्र का नाम जोसेफ व्यू बाइडेंन और  दूसरे पुत्र का नाम हंटर बाईडेन हैजो बाइडेन की पहली पत्नी निएला हंटर की साल 1972 ईस्वी में रोड एक्सीडेंट में मौत हो गया। इस दुख से उबरने के बाद जो बाईडेन ने 1977 में जिल ट्रेसी से शादी कर लिया । जो बिडेन के कैरियर में एक ऐसा समय भी आया जब जो बिडेन हार मान चुके थे और अपने बड़े पुत्र जोसेफ बाइडेड को राष्ट्रपति के रूप में देखना चाहते थे। उनके जीवन का सबसे बड़ा दुख तो तब आया  जब उनके बड़े बेटे जोसेफ बाईडेन का 2015 ईस्वी में ब्रेन कैंसर से मौत हो गया । जोसेफ बाइडेन भी राजनीति में गहरी पकड़ रखते थे, जो 2007 से 2015 के बीच US स्टेट ऑफ बेला के 44 वे एटर्नी जनरल थे ।

जो बाईडेन का राजनीतिक कैरियर का शुरुआत :-

 जो वाइडन स्कूली पढ़ाई और अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपना कैरियर वकालत से शुरू किया। लेकिन उनका रुझान अमेरिका में राजनीति के तरफ था और महज 27 साल की उम्र में ही वे राजनीति में जुड़ गयें। 1972 ईस्वी में पहली बार उन्होंने चुनाव लड़ा और अमेरिका के सीनेट चुन लिए गए । जो कि अमेरिका के  सबसे छोटे उम्र के सीनेटर थे । लेकिन जो बाइडेंन को यहीं तक नहीं रुकना था। सीनेटर वाइडन से प्रेसिडेंट वाइडन बनना था। इस प्रकार उन्होंने अपना संघर्ष जारी रखा और सीनेटर के तौर पर अच्छा काम किया । जिससे उनके नाम को FOBS की सूची में भी जोड़ा गया। इसके बाद उन्होंने अन्य 1988 में राष्ट्रपति के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा, लेकिन उस दौरान उन पर स्पीच चुराने का आरोप लगा। इसलिए उन्होंने राष्ट्रपति उम्मीदवार से अपना नाम खींचना पड़ा, उन्होंने 2008 में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ा लेकिन उस समय बराक ओबामा के लहर को देखते हुए उन्होंने अपना कदम पीछे खींच लिया और अपना समर्थन बराक ओबामा को दे दिया। बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति बने। बराक ओबामा ने उन्हें अपना उपराष्ट्रपति बनाया । साल 2009 से 2017 तक जो बाइडेन अमेरिका के उपराष्ट्रपति रहे और बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति ।

जो बाईडेन पर लगा सबसे संगीन आरोप :-

वैसे तो जो बाइडेन का जीवन बेदाग रहा है, लेकिन एक बार उनके ऊपर सीनेट ऑफिस में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने यौन पीड़न का आरोप लगाया था। महिला ने आरोप लगाया कि 1993 में जो बाइडेंन ने उनका यौन उत्पीड़न किया हैै, लेकिन यह आरोप अदालत में सिद्ध नहीं हो सका ।

 जो बाईडेन अमेरिका के 45 वें उपराष्ट्रपति थेे, जो  20 जनवरी 2009 मैं अमेरिका के उपराष्ट्रपति बनें और 20 जनवरी 2017 तक उपराष्ट्रपति रहे। 

 जो बाइडेन की कुछ महत्त्वपूर्ण उपलब्धियां :-

 * जो बाइडेन अमेरिका के 47वें उपराष्ट्रपति रहे जो  20 जनवरी 2009 से 20 जनवरी 2017 तक अमेरिका के उप राष्ट्रपति रहे थे। 

 * जो बाईडेन 3 जनवरी 2007 से 3 जनवरी 2009 तक सीनेट की विदेश संबंध समिति के अध्यक्ष रहे। 

 * जो बाइडेन 4 जनवरी 2007 से 3 जनवरी 2009 तक अंतरराष्ट्रीय मादक नियंत्रण समूह के अध्यक्ष रहे। 

 * जो बायोडेन सीनेट न्यायपालिका समिति के अध्यक्ष 3 जनवरी 1987 से 3 जनवरी 1995 तक अध्यक्ष रहे। 
Previous
Next Post »