Must know
* 'सूचना का अधिकार' लागू करने वाला पहला राज्य कौन है - तमिलनाडु।
* 'सेवा का अधिकार' लागू करने वाला पहला राज्य कौन है - राजस्थान।
* पंचायती राज' आरम्भ करने वाला पहला राज्य- राजस्थान।
* संस्कृत को 'राजकीय भाषा' का दर्जा देने वाला राज्य कौन है - उत्तराखंड।
* मूल्यवर्धित कर (वैट)' लागू करने वाला पहला राज्य कौन है - हरियाणा।
* 'भाषायी आधार' पर गठित होने वाला पहला राज्य कौन है - आन्ध्रप्रदेश।
* विश्व बैंक को 'कार्बन क्रेडिट बेचने वाला' पहला राज्य कौन है - हिमांचला प्रदेश
* 'पूर्ण साक्षरता' प्राप्त करने वाला भारत का पहला राज्य कौन है - केरल।
* 'प्लास्टिक बैग' को प्रतिबन्धित करने वाला पहला राज्य कौन है - हिमांचल।
* वह राज्य जहाँ पहली बार 'राष्ट्रपति शासन' लागू हुआ- पंजाब
* 'मृतकों की जनगणना' करने वाला पहला राज्य कौन है - कर्नाटका
* 'विशेष बाघ बल' गठित करने वाला पहला राज्य कौन है - कर्नाटका
* 'मिड-डे-मिल' प्रारम्भ करने वाला पहला राज्य कौन है - तमिलनाडु।
* 'भूमि सेना' गठित करने वाला पहला राज्य कौन है - उत्तर प्रदेश।
* 'लोकायुक्त की नियुक्ति' करने वाला पहला राज्य कौन है - महाराष्ट्र।
* महिला बैंक' स्थापित करने वाला पहला राज्य कौन है - मुंबई (महाराष्ट्र)
* 'रोजगार गारंटी योजना' शुरू करने वाला पहला राज्य कौन है - महाराष्ट्र।
* 'सुनवाई का अधिकार' लागू करने वाला पहला राज्य कौन है - राजस्थान।
* 'राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कार्यक्रम' (NREGA) लागू करने वाला पहला राज्य कौन है - आन्ध्रप्रदेश (2 Feb., 2006, बंदला पल्ली से)
* 'खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम' लागू करने वाला पहला राज्य कौन है - छत्तीसगढ़।
* 'मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला राज्य कौन है - मध्य प्रदेश।
* पूर्ण स्वच्छता का दर्जा हासिल करने वाला पहला राज्य कौन है -सिक्किम।
* ट्रांसजेनिक खेती करने वाला भारत का पहला राज्य कौन है -महाराष्ट्र।
* साम्यवादी सरकार गठित करने वाला पहला राज्य कौन है -केरल
* हरित क्रांति का प्रारम्भ करने वाला पहला राज्य कौन है -पंजाब
* प्रति हेक्टेयर सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादकता वाला पहला राज्य कौन है -पंजाब
* SC St जातियों के लोगों के हत्या होने पर सरकारी नौकरी देने वाला राज्य - बिहार
* हाईकोर्ट पूरे देश में डिजिटल रिकॉर्ड के माध्यम से सुनवाई करने वाला पहला राज्य कौन है - झारखंड
ConversionConversion EmoticonEmoticon