खान सर कौन है? हिन्दी Biography, उनका असली नाम और पता क्या है?

Khan Sir
Khan Sir

खान सर
इन दिनों सुर्खियों में हैं। साथ ही साथ इन दिनों वह विवादों में भी चल रहे हैं। खान सर के विवादों में आने के पीछे 1-2 वीडियो है ,जिसे उन्होंने युटुब चैनल पर अपलोड किया था । तो आज के अर्टिकल में हम लोग पढ़ेंगें कि खान सर क्यों विवादों में हैं? विवाद ने कहां से जन्म लियाऔर साथ ही साथ खान सर कौन है? उनका असली नाम क्या है और वह कहां के रहने वाले हैं? तो  इश्क आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें ।

 खान सर कौन है और वह कहां के रहने वाले हैं:-

खान सर एक शिक्षक के साथ-साथ एक यूट्यूब पर हैं जो पटना में एक निजी कोचिंग संस्थान खान जी.एस. रिसर्च सेंटर चलाते हैं  ,जिसमें वह छात्रों को जेनेरल कंपटीशन की तैयारी कराते हैं ,उनके साथी शिक्षक बताते हैं कि खान सर के एक बैच में लगभग 1000-1500 बच्चे पढ़ते हैं और सुबह से शाम तक 7 से 8 बैच पढ़ाते हैं आप समझ सकते हैं कि वह 10 हजार से 15000 बच्चे दिन में पढ़ा देते हैं। इस प्रकार आप यह भी समझ सकते हैं कि उन्हें छात्रों एवं बच्चों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसके अलावा खान सर यूट्यूब पर एक चैनल चलाते हैं। जिसका नाम है  Khan GS Research Centre है, जिसके लगभग 10 M सब्सक्राइबर्स हैं, सप्ताह में तीन से चार Education रिलेटेड वीडियो अपलोड करते हैं। खान सर को क्रिटिकल से क्रिटिकल मैटर को सरल और  खेल - खेल में पढ़ाते हुए एक शिक्षक के रूप में जाना जाता है ।

 खान सर कहां के रहने वाले हैं उनका घर कहां है?

खान सर वैसे तो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रहने वाले हैं, लेकिन इसे भी पूरा पता नहीं कहा जा सकता है क्योंकि कई न्यूज़ वेबसाइट और ब्लॉग वेबसाइट बताते हैं कि खान सर का असली गांव उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला में है। 

 खान सर का असली नाम क्या है?

 वैसे तो खान सर  खान सर और खान सर पटना वाले के नाम से जानते हैं लेकिन उनका असली नाम फैसल खान है। लेकिन पिछले दिनों उन्होंने एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने उनका नाम अमित सिंह है  बताया था, विवाद बढ़ने के बाद खूब इंटरनेट पर उनके नाम के बारे में सर्च किया गया, जिसके बाद खुद उन्होंने आकरके बताया कि उन्होंने इस नाम को बच्चों को पढ़ाते वक्त एक मजाकिया तौर पर बताया था और ऐसे छोटे-मोटे मजाक वे पढ़ाते वक्त करते रहते हैंं। 

अब आइए जान लेते हैं कि विवाद कहां से पैदा हुआ और विवाद क्या है:-

 पिछले दिनों खान सर ने पाकिस्तान और फ्रांस के बीच उत्पन्न विवाद के ऊपर एक वीडियो बनाया था, इसमें उन्होंने फ्रांस के विरोध में पाकिस्तान में किए गए आंदोलन पर उन्होंने सवाल खड़ा किया था और उसमें शामिल छोटे-छोटे बच्चों पर उन्होंने कहा था कि आंदोलन में नहीं आना चाहिए क्योंकि इनकी हाइट पोस्टर के हाइट से भी कम है, बच्चे क्या जानते हैं कि असलियत क्या है और इन आंदोलनकारियों को बच्चों का आंदोलन में नहीं लाना चाहिए क्योंकि बच्चों की अभी पढ़ने की उम्र है। अगर नहीं पढ़ेंगें तो वह लास्ट में पंचर साटते या मुर्गा हुए मिल सकते हैं, जिसके बाद एक धर्म विशेष के लोगों ने उन पर सवाल खड़ा किए और उन्हें विवादों में घेरा जिसके बाद Khan Sir भावुक हो गया और उन्होंने यहां तक कि यूट्यूब छोड़ने का भी बात याद संभावना जताई। 
Previous
Next Post »