सचिन तेंदुलकर Birthday Special : क्रिकेट के भगवान का जीवन परिचय, सफलता की कहानी

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है । इन्हें द लिटिल चैंपियन के नाम से भी जाना जाता है । सचिन का पूरा नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन रमेश तेंदुलकर है । सचिन तेंदुलकर के पिता का नाम रमेश तेंदुलकर था जो पैसे से एक शिक्षक थे । सचिन तेंदुलकर के पिता ने सचिन का नाम अपने फेवरेट संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम पर इनका नाम रखा था । सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई,  राजापुर के 1 मराठी ब्राम्हण परिवार में हुआ था । सचिन ने क्रिकेट खेलना शौकिया तौर पर चालू किया था । बाद में या इनकी महानता का कारण बन गया । सचिन को क्रिकेट खेलने के लिए उनके भाई अजीत तेंदुलकर ने प्रोत्साहित किया था ।

सचिन के शादी, पत्नी, बच्चे और पुरस्कार :-

सचिन तेंदुलकर भारत के सर्वोच्च सम्मान "भारत रत्न" पाने वाले खिलाड़ी है यह पुरस्कार पाने वाले में सबसे कम उम्र के इंसान है । सचिन "राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार" पाने वाले पहले खिलाड़ी है । इसके अलावा सचिन को हज़ारों छोटे बड़े पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सचिन के भाई और बहन का नाम क्रमशः अजीत और सवितई है  । सचिन तेंदुलकर की हाइट 1.65 मीटर है ।  जर्सी नंबर 10 था । तेंदुलकर ने अंजली तेंदुलकर से शादी किया है जो गुजरात की रहने वाली है और वह एक बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर है । सचिन और अंजली की मुलाकात फ्लाइट से आने के दौरान एयरपोर्ट पर हुआ था। सचिन को अंजाली को देखते ही पहली नजर में प्यार हो गया था । फिर दोनों ने 5 साल तक डेट किया और 24 मई 1995 को दोनों ने शादी  कर ली । दोनों से दो संताने  बेटी शारा तेंदुलकर और बेटा अर्जुन तेंदुलकर है ।

सचिन के कोच और पहला डेब्यू मैच :-

सचिन के कोच का नाम रामाकांत अचरेकर था , इन्होंने सचिन को क्रिकेट सिखाया और एक अच्छे मुकाम तक ले कर गए हैं ।  जिनका निधन 2  जनवरी 2019 को हो गया था । सचिन आज भी  उन्हें अपना गुरु मानते हैं और उन्हें याद करके भावुक हो जाते है  । सचिन तेंदुलकर ने 15 नंबर 1989 ई को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में  डेब्यू किया था  ।   जिसमें सचिन ने पहली पारी में मात्र 15 रन बनाए थे । सचिन ने अपने स्कूल क्रिकेट में तिहरा शतक भी लगाया था 

सचिन के नाम हैं एक - से - बढ़कर - एक महान रिकार्ड्स :-

सचिन तेंदुलकर टेस्ट मैच 1300 रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी है ।

दुनिया में क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर है। 

क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच पाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर है। 

 टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर है। 

क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर है। 

वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक मारने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर है जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। 

सचिन तेंदुलकर ने अपना 100वां शतक बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। 

सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल इतिहास में अपना पहला शतक कोची केरला के खिलाफ बनाया था। 

भारत का सर्वोच्च पुरस्कार "भारत रत्न" पाने वाले पहले एवं कम उम्र के खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर है। 

 राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले पहले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर है। 

Previous
Next Post »