राहुल द्रविड़ का जीवन, क्रिकेट के दीवार और भारतीय क्रिकेट के संकटमोचक के बारे में कुछ रोचक जानकारियां

Rahul Dravid Cricket
राहुल द्रविड़ 
                            

भारतीय  क्रिकेट के दीवार और संकटमोचन कहे जाने  वाले राहुल द्रविड़ एक अद्भुत एवं महान क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक हैं, इनकी शख्सियत के बारे में जानने के लिए चलिए सबसे पहले इनके द्वारा बनाए गए कुछ वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में जान लेते हैं

 रिकॉर्ड :-

- इंटरनेशनल क्रिकेट में सच बात सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट के दीवार राहुल द्रविड़ है जिन्होंने 45. 41 की औसत से 24208 रन बनाए जिसमें 48 शतक और 146 अर्धशतक शामिल है 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के टेस्ट मैचों में क्रिकेट के पीठ पर सबसे ज्यादा बिताने वाले खिलाड़ी राहुल द्रविड़ है जिन्होंने पिच पर 44152 मिनट बिताए थे

 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड के नाम है जिन्होंने बतौर फिल्डर जी हां विकेटकीपर के तौर पर नहीं बतौर फिल्डर उन्होंने 210 कैच लपके थे

- 286 टेस्ट पारियों में 1 बार भी गोल्डन डक नहीं होने वाले एकमात्र विश्व के खिलाड़ी राहुल  द्रविड़ है। 

 - विश्व के जितने भी क्रिकेट टीम में टेस्ट खेलती हैं सभी टेस्ट खेलने वाले डीएसओ के खिलाफ   सतर्क बनाने वाले विश्व के एकमात्र खिलाड़ी राहुल द्रविड़ है

- अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी राहुल द्रविड़ है
 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाले राहुल द्रविड़ है

 अब आइए यह जान लेते हैं कि राहुल द्रविड़ का जन्म कहां और पढ़ाई कहां कंप्लीट हुआ था:-

 राहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी  1973 ईस्वी को एक मराठी परिवार में हुआ था लेकिन बाद में  यह पढ़ाई करने के लिए बंगलुरु चले गए। 

 राहुल द्रविड़ की शादी कब और किससे हुई है :-

 तो राहुल द्रविड़ की शादी 4 मई 2003 ई को विजेता पेंढारकर से हुआ है जो नागपुर की रहने वाली हैं लेकिन वर्तमान में वह गुड़गांव में रहती थी जब उनका शादी राहुल द्रविड़ से हुआ। 

 राहुल द्रविड़ के कितने बेटे बेटियां हैं और उनका नाम क्या है:-

 राहुल द्रविड़ के दो बच्चे हैं सुमित और  अन्वय हैं, जिसमें सुमित का जन्म 2005 में और अन्वय का जन्म 2009 ईस्वी में हुआ था

  राहुल द्रविड़ को मिले राष्ट्रीय  अवार्ड:-

1.  राहुल द्रविड़ को 1948 ईस्वी में अर्जुन अवार्ड मिला था जो खेल के क्षेत्र में सबसे बड़ा पुरस्कार है। 

2.  2004 ई में राहुल द्रविड़ को उस समय के तत्कालीन  राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के हाथों   पदमा श्री पुरस्कार मिला था। 

3.  राहुल द्रविड़ को 2013 में उस समय के भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के हाथों भारत का फोर्थ हाईएस्ट सिविलयन अवॉर्ड पद्मभूषण मिला था। 

 इन सभी राष्ट्रीय अवार्ड के अलावा राहुल द्रविड़ को खेल तथा अन्य क्षेत्रों मैं अच्छे कार्यों के लिए बहुत सारे पुरस्कार एवं अवार्ड प्राप्त है   जिसे आप नीचे के तस्वीर में देख सकते हैं :-

Previous
Next Post »