छठ पूजा बिहार का सबसे लोकप्रिय पर्व है । जिसमें बिहारवासी छठ माता की पूजा अर्चना करते हैं, छठ मैया के साथ - साथ उगाते तथा अस्त होते सूर्य की पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि छठ का व्रत भारत के सबसे कठिन व्रत है। संपूर्ण विश्व में एक बिहारी समाज ही एकमात्र ऐसा समाज है जो डूबते सूर्य के साथ - साथ पूजा की शुरुआत करता है और उगाते सूर्य की पूजा अर्चना करने के साथ अर्घ देकर पूजा की समाप्ति करता है। यह पर्व 4 दिनों तक मनाया जाता है।
कैसे मनाया जाता है छठ का त्योहार :-
छठ का त्योहार 4 दिनों तक मनाया जाता है। पहले दिन छठ व्रत रखने वाली महिलाए "नहाय खाय" का व्रत करती है जिसमें नहाकेे शुद्धता के साथ "चावल - दाल और कद्दू" की सब्जी खाती हैं। उसके बाद बहुत शुद्धता के साथ रहते हुए पूरे साफ - सफाई से रहते हुए अगले दिन ' खारना व्रत ' रखती है जिसमें बिना जल ग्रहण किए बिना जल पिए ,बिना अन्न खाए उपवास रखती हैं, संध्या काल में पूरे शुद्धता के साथ मीठा डालकर खीर और पुड़ी ग्रहण करती है फिर अगले शुद्ध घि में "पकवान" (पुड़ी, ठेकुआ, खजुड़) के साथ - साथ भिन्न - भिन्न प्रकार के फल जैसे सेव, संतरा, केला, सरिफा, अनन्नास, पत्ता के साथ वाला हल्दी, अदरक, पान, कसैली, अरूई, पानी फल और मिठाई जैसे लड्डू या पेड़ा के साथ छठ घाटों पर जाकर छठ माता की पूजा करती हैं और डूबते हुए सूर्य की पूजा किया जाता है। सभी लोग नए - नए कपड़े पहन कर सपरिवार छठ घाट पर जाते हैं, बच्चे पटाखे छोड़ते हैं साथ ही साथ कुछ छठ घटों पर मेले भी लगते हैं, साँस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है।
सूर्यास्त के बाद सभी लोग अपने - अपने प्रसाद लेकर घर लौट आते हैं फिर महिलाएं कोशी भरती हैं जिसमें ईंख, फल - मुल और पकवान के साथ महिलाएं छठ माता की अपने घर पे आह्वान करते हुए पूजा अर्चना की जाती है, गीत गाया जाता है। फिर पुनः सुबह होते ही सूर्य उदय से पहले कोशी और डाला /दौरा के साथ छठ घाट पर व्रती जाती है, छठ माँ की पूजा करती हैं और "उगते सूर्य" सूर्य को अर्घ देकर व्रत समाप्त किया जाता है। उसके बाद व्रत रखने वाले माँ का प्रसाद ग्रहण करके एक दूसरे के घर प्रसाद का वितरण किया जाता है।
छठ व्रत की विशेषता :-
ऐसा माना जाता है कि इस व्रत को रखने वाले लोग सच्ची श्रद्धा से व्रत रखते हुए जो भी मनोकामना मंगाते है अवश्य पूरा होता है। छठ पूजा बिहार के साथ साथ पूरे भारतवर्ष समेत सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाता है। अमेरिका के कैलिफोर्निया समेत कई जगह पर छठ व्रत मनाया जाता है। भारत के प्रधान मंत्री समेत सभी मंत्री गण लोगों को शुभकामनाएँ देते हैं, बिहार राज्य समेत देश के कई राज्यों में 2 से 4 दिनों की छुट्टी घोषित रहता है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon