संचिता बासु :- बिहार की रहने वाली वह बेटी जो शॉर्ट वीडियो बनाती थी, साथ ही साथ जब भारत में टिक - टॉक चल रहा था तो टिक टिक - टॉक पर भी छोटे-छोटे वीडियो बनाया करती थीं। लेकिन वहाँ उन्हेंं खास सफलता नहीं मिली। टिक- टोक बंद हो जाने के बाद वह भारतीय ऐप मौज, एमएस टकाटक के अलावा इंस्टाग्राम रिल्स बनाया करती थी। उनकी खूबसूरती और उनके चेहरे की मुस्कान ने बहुत जल्द ही लोगों के दिलों में घर बनाने का काम किया। उनके वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया। इंस्टाग्राम पर उनके तीन लाख से अधिक और साथ- ही - साथ टिक- टॉक पर उनके मिलियम्स से कहीं ज्यादा फॉलोअर्स थे और जिसपर उन्हें लगभग करोड़ों लाइक एवं व्यूज आते हैं।
अब संचिता बासु इंस्टाग्राम रिल्स बनाते- बनाते इतनी फेमस हो चुकी है कि उन्हें साउथ इंडियन की फिल्मों तथा सिरियलों में काम करने के लिए ऑफर आ रहे हैं। संचिता ने एक साउथ की फिल्म में काम करने के लिए हामी भी भर दिया है। बहुत जल्द उस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में शुरू होने वाली है। इतना ही नहीं ज़ी - म्यूजिक कंपनी में अपने एक गाने में उन्हें अभिनय करने का मौका दिया है। संचिता वासु कंपनी द्वारा प्रस्तुत उस एक गाने में अभिनय करती हुई नजर आएंगे।
चलिए बात कर लेते हैं संचिता बाजू के जीवन परिचय के बारे में :-
इनका पूरा नाम संचिता बसु है और प्यार से लोग संचु कह कर बुलाते हैं । संचिता बसु का जन्म 24 मार्च 2005 ई को बिहार राज्य के सहरसा के एक छोटे से गांव महादेवमठ में हुआ था । अभी मात्र 16 वर्ष की है । संचिता बासु सोशल मीडिया स्टार हैं, जो Moj, MS Takatak और Instagram पर शॉर्ट वीडियो बनाती है। जिनके लाखों- लाख फ्लावर्स हैं । संचिता बसु को हाल ही के दिनों में साउथ इंडिया के कुछ फिल्मों एवं धारावाहिकों में काम करने के लिए ऑफर आ रहे हैं और संगीता वासु ने एक साउथ के मूवी के लिए साइन कर दिया है, बहुत जल्द फिल्म की शूटिंग चालू होगी और फिर हमारे सामने प्रस्तुत होगी ।
चलिए बात कर लेते हैं संचिता बासु के पसंद और नापसंद के बारे में :-
संचिता वासु को एक्टिंग करना काफी पसंद है, इसीलिए वे अपने पसंद के मुताबिक लिक्सिंग वीडियो तथा शॉट वीडियो बनाती हैै। उनका हाइट 5 फुट 2 इंच है, उन्हें बिच पर घूमना काफी पसंद है। संचिता बासु के फेवरेट अभिनेत्रियां आलिया भट्ट एंड श्रद्धा कपूर एवं अभिनेता वरुण धवन है।
इससे प्रतीत होता है कि सफलता सुविधाओं की मोहताज नहीं होती। आप मेहनत करेंगे तो आप सफल एक न एक दिन जरूर होंगे। तो बिहार की सहरसा के छोटे से गांव की इस बेटी संचिता बासु की सक्सेस स्टोरी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइएगा।
ConversionConversion EmoticonEmoticon